विष्णुगढ़: पारटांड में प्रवासी श्रमिक के शव का 17 दिनों के बाद हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों को मिली मुआवजा राशि
जोबर के पारटांड निवासी प्रवासी श्रमिक हेमलाल महतो की कैमरून में मौत होने के बाद मुआवजा राशि के लिए परिजनों को 17 दिनों के लंबे समय का इंतजार करना पड़ा। रविवार को अपराह्न 2 बजे मृतक के परिजन को मुआवजा का भुगतान हुआ। इसके बाद परिजनों ने शव स्वीकार किया और उनका अंतिम संस्कार किया। जोबर पंचायत के पारटांड़ निवासी हेमलाल महतो की मौत 26 सितंबर को कैमरून में हो गई थी।