बिरौल: बिरौल कॉलेज रोड पर कैदी भान के चपेट में आने से युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने थाना में किया हंगामा
बिरौल कॉलेज रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को कैदी भान और बाइक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार हाटी निवासी रामनारायण उर्फ दिना पासवान के 27 वर्षीय पुत्र बलराम पासवान की मौत घटना स्थल पर हो गया ।वहीं बलराम के साथी वसी अहमद जख्मी हो गया ।जख्मी को बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर हो हंगामा किया।