हरिद्वार: 2027 कुंभ मेले से पूर्व हरिद्वार हल्के भगवा रंग में नजर आएगा, सुभाषघाट पर रंग रोगन का कार्य शुरू, व्यापारी उत्साहित
2027 कुंभ मेले से पूर्व हरिद्वार नगरी हल्के भगवा रंग में नजर आएगी। hrda और मेला प्रशासन की ओर से सुभाष घाट पर रंगाई पुताई का कार्य शुरू किया गया। इतना ही नहीं सभी भवनों के साइन बोर्ड भी पूर्ण भगवा रंग में रंगकर प्रशासन द्वारा ही लगाए जाएंगे। रंग रोगन का कार्य शुरू होने के बाद व्यापारी उत्साहित नजर आए और उन्होंने इससे अपना व्यापार बढ़ने की उम्मीद भी जताई है।