पंजाब के बठिंडा के समीप प्लेन क्रेश होने से चपेट में आए व्यक्ति की पहचान चरखी दादरी शहर के वार्ड 12 स्थित कबीर नगर निवासी गोविंद उर्फ गोविंदाके रूप में हु्ई है। वह 13 अप्रैल को पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था। उसके साथ कबीर नगर के चार अन्य लोग भी गए जो सुरक्षित हैं।