इटकी: इटकी थाना के कुल्ली जंगल में 8 दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने ठंड से मौत की आशंका जताई
Itki, Ranchi | Nov 24, 2025 इटकी: थाना पुलिस ने इटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्ली डहुटोली स्थित जंगल से आठ दस दिनों से लापता व्यक्ति 36 वर्षीय सुका उरांव का शव बरामद किया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने ठंड लगने से मौत की संभावना जताई है। पोस्टमार्टम के लिये रांची रिम्स भेजा गया।