पिंड्रा: पिंडराई गांव में देवर-देवरानी ने जेठानी को पीटा, सड़क पर जान को लेकर हुआ विवाद, शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव में सड़क पर अपनी जान को लेकर हुए विवाद में देवर और देवरानी ने अपनी जेठानी को पीट कर घायल कर दिया। आप है कि इस मामले में ससुर ने भी उकसाने का काम किया। वही शिकायत मिलने के बाद फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस टीम इस पूरे प्रकरण की जांच में जुड़ गई है।