नीम का थाना: नीमकाथाना के पाटन में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में खाद लेने के लिए भिड़े किसान
नीमकाथाना के पाटन में खाद की किल्लत से बुधवार दोपहर 2 बजे किसान परेशान हुए। सहकारी समिति में खाद लेने के लिए एक दूसरे से भिड़े किसान।भीड़ को काबू करने के लिए पाटन पुलिस पहुंचे मौके पर। 700 कट्टे यूरिया पहुंचा था पाटन सहकारी समिति।आसपास के सैकड़ो किसान पहुंचे सहकारी समिति पाटन।पाटन पुलिस की देखरेख में हुई खाद बांटने की प्रक्रिया शुरू।