भंडरीया वन क्षेत्र के छेतकी,बैरिया,बिराजपुर इलाकों में हाथियों के झुंड के विचरण की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बुधवार की शाम करीब 7 बजे शाम ग्रामीणों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।जानकारी के अनुसार, 5 से 8 हाथियों का झुंड वर्तमान में छेतकी के जंगल में देखा गया है।