चंदौली: चंदौली बाजार में पुलिस ने किया औचक निरीक्षण, चिखना दुकानों को शराब परोसने से किया सख्त मना, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
चंदौली बाजार में मंगलवार शाम पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण कर चिखना की दुकानों पर शराब पिलाने और बैठकर सेवन कराने की शिकायतों की पड़ताल की। मौके पर कई दुकानदारों को हिदायत देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया कि चिखना दुकानों पर किसी भी हाल में शराब पिलाई या परोसी नहीं जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी गतिविधियां न सिर्फ अवैध है, बल्कि खतरा पैदा करती है।