बीरोंखाल: चालखाल बनाकर बीरोंखाल क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के द्वारा किया जा रहा जल संरक्षण
आने वाली गर्मी के मौसम को देखते हुए जल संरक्षण किए जाने को लेकर स्थानीय निवासियों के द्वारा बीरोंखाल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में चालखाल बनाकर जल संरक्षण किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है l इसी के तहत रविवार को स्थानीय निवासियों के द्वारा ऊंचाई वाले स्थानो में बरसती पानी को रोककर जमा किए जाने को लेकर चालखाल बनाए गए l pp