कटिहार: मोफरगंज में आग से घायल व्यक्ति भागलपुर रेफर, पत्नी ने कहा- यह सब काला जादू है
पत्नी के द्वारा पति को जिंदा जला देने के मामले में कई खुलासा हुआ हैं। इस घटना में घायल हुए पंकज पोद्दार को रविवार की शाम 6 बजे भागलपुर रेफर किया गया। घायल की पत्नी कल्याणी देवी ने कहा कि उन्होंने आग घर में नहीं लगाई थी। यह सारी घटना काला जादू का प्रकोप है। उनके शरीर में मां काली और शैतान प्रवेश कर इस घटना को अंजाम दिए है।