बस्ती जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान बेनीपुर गांव निवासी शिवचरण और राणा प्रताप के रूप में हुई है।