राजनगर: झांसी-खजुराहो फोरलेन पर गंज बागेश्वर टावर के पास सड़क हादसा
झांसी-खजुराहों फोरलेन बागेश्वर धाम तिराहा पर हुआ भीषण सड़क हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में बस के पीछे भिड़े दो ट्रक,बस में विदेशी पर्यटक थे सवार, ट्रक ड्राइवर हुआ घायल जिला अस्पताल में भर्ती, बमीठा थाना क्षेत्र के बागेश्वर धाम तिराहा झांसी खजुराहों फोरलेन की घटना