थावे: बरगछिया गांव में घर की छत से गिरकर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, पुलिस जांच में जुटी
थावे थाना क्षेत्र के बरगछिया गांव निवासी एक आंगनबाड़ी सहायिका अपने घर पर बुधवार की सुबह कुछ कार्य कर रही थी। इसी बीच अचानक छत से गिर गई। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सहायिका की मौत के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।