डलमऊ रोड पर 14 मिल के पास डंफर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत, चार लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Raebareli, Raebareli | Nov 18, 2025
रायबरेली डलमऊ मार्ग पर,डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 मिल के पास,सोमवार की रात डंफर से भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें,पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि इस घटना में,चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनको इलाज के लिए,जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे को,डलमऊ CO ने बताया कि वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की,विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।