मोकामा में तिरुपति बालाजी मंदिर निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए बिहार सरकार ने पर्यटन विभाग को 10.11 एकड़ की भूमि निःशुल्क ट्रांसफर किया है। आपको बता दें कि मोकामा में तिरुपति बालाजी की तर्ज पर भव्य मंदिर बनाए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसके लिए जमीन की आवश्यकता थी। इस बात की जानकारी सूत्रों से रविवार को सुबह लगभग 10 बजे प्राप्त हुई।