मुसाबनी: बागजाता में जाहेरगढ़ चारदीवारी व सोलर जलमीनार का यूसीआईएल अधिकारी ने किया शिलान्यास
मुसाबनी में यूसीआईएल के सीएसआर फंड से बागजाता माइंस गेट के समीप बागजाता जाहेरगढ़ के सौंदर्ययीकरण कार्य का भूमि पूजन कर बुधवार 16 अप्रैल सुबह का लगभग 10:00 बजे को शिलान्यास किया गया। ग्राम प्रधान सुनाराम हांसदा एवं नायके हरिपद सोरेन द्वारा पूजा अर्चना किया गया। बागजाता माइंस के माइंस मैनेजर रोहित कुमार, अपर प्रबंधक कार्मिक टी भट्टाचार्य, प्रशासनिक पदाधिकारी ज