ऑपरेशन ‘मिलाप’ की बड़ी सफलता, अशोक विहार पुलिस ने 3 वर्षीय मासूम को परिवार से मिलवाया थाना अशोक विहार के अंतर्गत पीपी WPIA की टीम ने ऑपरेशन “मिलाप” के तहत मानवता की मिसाल पेश करते हुए 3 वर्षीय लापता मासूम बच्ची को त्वरित कार्रवाई में खोज निकाला और सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाया। यह सराहनीय कार्य एसआई रोहित चाहर (इंचार्ज पीपी WPIA) के नेतृत्व