ललितपुर: ग्राम रजवारा के पास स्कूटी और टैक्सी के बीच हुई भीषण भिड़ंत का वीडियो आया सामने
गुरुवार को ग्राम रजवारा के पास स्कूटी एवं टैक्सी की भीषण भिड़ंत हुई थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया था। लोगों द्वारा दुर्घटना के दौरान घायल हुई दो युवतियों सहित चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसका वीडियो शुक्रवार सुबह करीबन 6:00 बजे से तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।