जिंदोली सुरंग के बाहर बड़ा हादसा टला, सड़क पर गहरे गड्ढे में फंसी पिकअप, चालक की जान बची
Kishangarhbas, Alwar | Nov 23, 2025
खैरथल में स्टेट मेगा हाईवे संख्या 14 पर स्थित जिंदौली सुरंग के बाहर रविवार सुबह 8 बजे एक पिकअप वाहन का टायर सड़क पर बने गहरे गड्ढे में फंस गया,जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटने से बाल बाल बचा। चालक की सूझबूझ से वाहन रुक गया लेकिन घटना के बाद सुरंग के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात को सुचारु की