मुसाबनी: भंडारबोरो में आयोजित संकीर्तन में सांसद ने किया सहयोग
मुसाबनी में भण्डारबोरो में 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन की धूम धाम से हो रही है। शनिवार को संकीर्तन का समापन होगा। अष्टकोशी सार्वजनिक संकीर्तन समिति, विद्यापति क्लब भण्डारबोरो द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस संकीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेने पहुंच रहे हैं। कई गांव के लोग कीर्तन सुनने रात तक यहां जमे रहते हैं।