सिद्धमुख: रतनपुरा के पास दो बाइकों की टक्कर, एक बाइक पर सवार रेलवे ट्रैक पर कार्य करने वाले यूपी के दो मजदूर गंभीर घायल
Sidhmukh, Churu | Nov 30, 2025 सादुलपुर चूरू एनएच 52 पर रविवार शाम को जयपुरिया व रतनपुरा गांव के बीच अंधेरे के कारण दो बाइकों की हुई आपसी टक्कर में युपी निवासी दो युवक घायल हो गये। घटना के बाद दोनों घायलों को रिद्वि सिद्वि अस्पताल राजगढ में भर्ती करवाया गया,जहां दोनों उपचाराधीन हैं। अंधेरा होने के कारण उनकी मोटरसाईकिल दुसरी मोटर साईकिल से टक्टरा गई।घायल रिद्वि सिद्वि अस्पताल राजगढ में है।