जखोली: जखोली के धारकुडी गांव में भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल
मंगलवार सुबह जखोली ब्लॉक के धारकुडी गांव में जंगल गई 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी घूसेंण सिंह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। चीख पुकार करने पर भालू भाग गया। लेकिन तब तक भालू महिला को लहुलुहान कर चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए पहुंची। एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया।