पुलिस थाना इसराना के अंतर्गत गांव बुआना लाखू के किसान कुलदीप व रामेहर व परढाना के किसान रमेश चंद्र के खेतों से चोरों ने अलग 2 स्थान से तीन मोटे चोरी की। किसानों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना इसराना को देकर बताया कि हमारे खेतों से तीन मोटर चोरी हो गई।चोरों को पकड , हमारी मोटर दिलवाएं और चोरों के खिलाफ कार्रवाई करें। पुलिस थाना इसराना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की