नई टिहरी के बौराडी स्थित स्टेडियम में नवयुवक अभिनव श्री कृष्णा राम लीला समिति के द्वारा 22 मई से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत समिति के द्वारा नई ।टिहरी के हनुमान चौक से लेकर बौराड़ी स्टेडियम तक भव्य रूप से झांकी निकाली। इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ रामलीला मंच पर हनुमान ध्वज की स्थापना की। विधायक किशोर उपाध्याय सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।