बिक्रम: शहीद चौक के पास बाइक ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, तीन युवक घायल
Bikram, Patna | Jun 30, 2025 बिक्रम में देर रात शहीद चौक के पास तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक चलती ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीनों को विक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना एम्स रेफर कर दिया गया।