मऊ: मऊ के छिवलहा गांव में घर के सामने रोड क्रॉस करते समय चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर
Mau, Chitrakoot | Nov 20, 2025 मऊ के छिवलहा गांव में आज गुरुवार की शाम 4 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक भानु पुत्र कामता प्रसाद निवासी छिवलहा घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि भानु रोड किनारे स्थित अपने घर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था, तभी उसे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, वहीं मऊ CHC से रेफर किए जाने पर भानु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।