जौनपुर: ओईना नहर पुलिया पर पशुओं से लदी पिकप अनियंत्रित होकर गिरी, 5 गोवंशों की हुई मृत्यु
ओईना नहर पुलिया पर पशुओं से लदी पिकप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। जिससे 05 गोवंशों की मृत्यु हो गई है, 04 गोवंशों को सकुशल निकाला गया है। पिकअप वाहन संख्या-उप 65 ईटी 7288 को कब्जा पुलिस में लिया गया है, ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। गाड़ी मालिक की पहचान की गई है।