जोशीमठ: ग्लेशियर और बर्फ काटकर रास्ता बनाते हुए सेना की टीम पहुंची हेमकुंड साहब, 25 मई को खुलने जा रहे हैं हेमकुंड के कपाट
ग्लेशियर और बर्फ को काटकर रास्ता बनाते हुए सेना की टीम हेमकुंड साहब पहुंच गई है । आगामी 25 में को हेमकुंड साहब के कपाट खुलने जा रहे हैं । अब टीम हेमकुंड में ही रात्रि विश्राम कर आसपास आवागमन के लिए रास्ते तैयार करेगी। अभी भी हेमकुंड साहब में 10 फीट तक बर्फ मौजूद है । ऐसी विपरीत परिस्थिति में कार्य करना काफी चुनौती पूर्ण है।