सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा के बाहरी छोर पर खेत में खड़ी पुआल से लदी खड़ी ट्रॉली में आग लग गई, कुछ देर में आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और, सूचना मिलते ही ग्रामीण उधर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन उसे समय तक काफी मात्रा में पुराल जलकर राख हो गई थी।