मिल्कीपुर: बलीपुर चमेला के पास सीएनजी लदा टैंकर पलटा, टेक्नीशियन टीम ने पहुंचकर बंद किया गैस का रिसाव
मिल्कीपुर के चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के खजुराहट संपर्क मार्ग पर बलीपुर चमेला के पास मवेशी बचाने के प्रयास में एक गैस का टैंकर पलट गया। घटना शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। टैंकर में 400 किलोग्राम के करीब सीएनजी भरी हुई थी। खबर मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई की। टेक्नीशियन टीम गैस रिसाव बंद किया