कोटला: कोटला में बुरी हालत में मिले 2 सांभरों के शव, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Kotla, Kangra | Aug 24, 2025 रविवार को कोटला में रहस्यम हालत दो सांभरो के शव मिले है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार लोगों की जंगल के साथ लगती जमीन में दो सांभरो का शव एक साथ मिला है। बही शव गली सड़ी हालत में मिला है। ग्रामीणों ने जब इन्हें देखा तो बुरी हालत में थे।फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।