बीरोंखाल: पलायन की मार से ग्राम लैंगल की 200 साल पुरानी हवेली(क्वाटा)बनी वीरान, होने लगी खंडहर, सरंक्षण कर बनाया जाए म्यूजियम
बीरोंखाल ब्लॉक के गांव लैंगल में बनी 200 साल पुरानी हवेली(क्वाटा) वीरान और खंडहर होने को है l यहां निवास करने वाले बुजुर्ग अनूप सिंह ने बताया कि 200 साल पुरानी हवेली पलायन के कारण वीरान और खंडहर होने को है l जिसकी देखरेख उनके द्वारा की जा रही है और यहां निवास करने वाले वह अंतिम व्यक्ति हैं l उन्होंने कहा ऐतिहासिक हवेली को संरक्षित कर म्यूजियम बनाना चाहिए l