बेंगाबाद: महेशमुंडा चौक पर बालू से लदा ट्रक पलटा, कई दुकानें क्षतिग्रस्त; दुकानदारों ने नुकसान का जायजा लिया
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महेशमुंडा चौक बैंक ऑफ इंडिया मेन रोड पर मंगलवार रात करीब 12 बजे बालु लदा ट्रक पलट गया।घटना में कई दुकान ट्रक की चपेट में छतिग्रहस्त हो गया। भुक्तभोगी दुकानदारों ने बुधवार सुबह 7 बजे नुकसान का जायजा लिया।बताया गया कि नकुल ठाकुर पान दुकान,छठु ठाकुर मिष्ठान, बिरजू ठाकुर सैलुन,मंगरु होटल बुरी तरह छतिग्रहस्त हो गया।