संधोल: नशे की रोकथाम के लिए संधोल में सम्मेलन आयोजित, तहसीलदार ओशीन शर्मा रहीं मौजूद
Sandhol, Mandi | Jul 10, 2024 समाज और विशेष तौर पर युवाओं में बढ़ते सिंथेटिक नशे को रोकने के उद्देश्य से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति और गुँजन स्वयंसेवी संस्था की ओर से संधोल में इसके लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड अध्यक्ष एवं अंतरास्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच भुपिंदर भूप्पी औऱ तहसीलदार संधोल ओशीन शर्मा ने बतौर मुख्याअतिथि ने शिरकत की।