नौतनवा: टेढ़ी गांव में फूस की पशुशाला में लगी आग, दो मवेशी जलकर मरे
शनिवार को 12 बजे नौतनवा।l तहसील क्षेत्र के गांव टेढ़ी में फूस की पशुशाला में लगी आग से एक मवेशी और बछिया जलकर मर गई जबकि एक गाय बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।ग्रामीण काफी प्रयास किए तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग से जलकर एक गाय और बछिया जल कर मर गई और और एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई।