खानपुर: खानपुर कस्बे में जनशक्ति सेवा समिति द्वारा होलिका पर्व पर 1500 खुशहाली किट का वितरण किया गया
खानपुर कस्बे में जनशक्ति सेवा समिति द्वारा आज गुरुवार को शाम 4:30 बजे होली का पर्व पर 1500 खुशहाली किट का वितरण किया गया। समिति के सदस्य दीपक गौतम ने बताया कि इस खुशहाली किट में जरूरतमंद लोगों के लिए गुलाल पिचकारी बिस्किट नमकीन मिठाई आदि सामग्री है । इस दौरान जनशक्ति सेवा समिति के दीपक गौतम हिमांशु गौतम विशाल गोस्वामी आशिक मोबाइल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे ।