बल्ला: गाँव मोर माजरा में मोबाइल टावर से ₹100000 का सामान चोरी, पुलिस कर रही जाँच
Ballah, Karnal | Jan 5, 2025 करनाल जिले के गांव मोर माजरा में मोबाइल टावर से सामान चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं मुनक थाना पुलिस ने आज शिकायत के आधार पर केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार सांय 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि मोबाइल कंपनी का टावर गांव मोर माजरा में लगा हुआ है। रात के समय चोरों ने टावर के अंदर से ₹100000 का सामान चोरी कर लि