हलिया क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में सोमवार को गंवई मेला पर लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालु शीतला माता का दर्शन पूजन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव रविवार दोपहर बाद करीब 2:00 बजे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सभी पॉइंट पर पुलिस तैनाती सुनिश्चित किया है।