बैहर क्षेत्र में आदिवासी समुदाय की जमीन सामान्य वर्ग को बेचे जाने का मामला सामने आया है। मामला क्रमांक 17/2 तहसील न्यायालय बैहर में विचाराधीन है। जागरूक नागरिक नवाब खान ने बताया है कि विल्सन मेन्युवल, जो गोंड जनजाति से संबंध रखते हैं और ईसाई धर्म को मानते हैं, उनकी भूमि कोमल सोनवाने एवं आतिश नागपुरे को बेच दी गई है, जो सामान्य वर्ग स