होली: सीकरीधार सीमेंट प्लांट को खोलने को लेकर युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद
Holi, Chamba | Apr 6, 2024 चुराह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सीकरी धार सीमेंट प्लांट का मुद्दा राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से उभरा है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि अगर केंद्र में कोई नई सरकार बनती है। तो उम्मीद की जा सकती है कि सीकरी धार सीमेंट प्लांट का काम शुरू होगा।और स्थानीय लोगों को यहां काम मिलेगा ।और अन्य जिलों और राज्यों में रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। लोकसभा के