भरथना: लखना-चकरनगर मसर्ग पर मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो की टक्कर, वृद्ध का पैर टूटा, एक व्यक्ति मामूली घायल
लखना–चकरनगर मार्ग पर दाउदपुर के पास बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।टक्कर लगने से वृद्ध वीरेंद्र सिंह राजावत निवासी ङिभौली चकरनगर जो इस समय लखना में दुबे ईंट भट्ठे के पास रहते हैं।गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक पैर टूट गया।