भिकियासैन: मोहान वैली ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते पुल पर वाहनों का आवागमन बंद
मोहान-भतरौजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर मोहान वैली ब्रिज के मरम्मत के चलते पुल पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है।रविवार को सवा 5बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि पुल पर कल सोमवार तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।इस मार्ग से आने जाने वाले वाहन मोहान चिमटाखाल चौड़ीघट्टी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।