फतेहपुर: सदर के पहाड़ीपुर संगाव के बीच साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित कार खंती में पलटी, मजदूर गंभीर रूप से घायल
हुसेनगंज के झलहा निवासी राम खेलावन का 35 वर्षीय पुत्र सन्तोष जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वह शहर से मजदूरी कर साइकिल पर सवार होकर बीती रात वापस घर लौट रहा था। जब वह कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर व सनगांव गाँव के बीच बने पार्क के समीप पहुंचा। तभी रोड से निकला अनियंत्रीत चार पहिया वाहन उसको टककर मारते हुए खंती में कूद गया। जिससे साइकिल सवा