पांडुरना: भंदारगोंदी हाईवे पर सड़क हादसे में 3 लोग हुए घायल, बाइक का पिछला टायर फटने के कारण हुआ हादसा
भंदारगोंदी हायवे पर शनिवार की दोपहर 3:30 पर एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए।पुलिस थाने से शाम 5:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब धारणी निवासी सीताराम कापसे, पत्नी और बेटा जाम सावली मंदिर जा रहे थे।इस दौरान अचानक बाइक का पिछला टायर फटने से तीनों सड़क पर गिर गए। सीताराम की हालत गंभीर रहने से उसे नागपुर रेफर कर किया। मां बेटे का इलाज