सीवन: कस्बा ढांड में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में जमकर चली गंडासी और तलवार; दो युवक हुए घायल
Siwan, Kaithal | Apr 6, 2024 जिले के गांव ढांड में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस संबंध में ढांड के राजपाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 25 मार्च को ढांड के बस अड्डे के निकट नकुल, डिबल, अंकित, मन्नू आदि ने मिलकर गंडासी और तलवारों से हमला कर उसे वह उसके साथी रवि को घायल कर दिया।