दौसा: औषधि लाइसेंस से जुड़ी नई शर्तों का केमिस्टों ने किया विरोध, कहा- 90% दवा दुकानें होंगी बंद
Dausa, Dausa | Jan 8, 2026 औषधि लाइसेंस से जुड़ी नई शर्तों का केमिस्टों ने आज दौसा मे विरोध किया और कहा की नियम लागू हुए तो 90% दवा दुकानें होंगी प्रभावित।राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर प्रदेशभर के दवा व्यवसायियों में गहरी चिंता व्याप्त है इसी को लेकर दौसा जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया