अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई कैथल द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में मंगलवार को नव संवतसर 2081 के शुभारंभ के अवसर पर कविता वाचन प्रतियोगिता करवाई गई। मुख्य अतिथि परिषद के वरिष्ठ साहित्यकार महेंद्र पाल सारस्वत, कृष्ण द्विवेदी थे तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरपाल सिंह ने की। संचालन परिषद के आजीवन सदस्य एवं शिक्षक सतबीर ने किया।