रायपुर: राजधानी रायपुर में आज तूफान के चलते कई बड़े दर्दनाक हादसे हुए, शैड गिरा, पेड़ टूटा, छप्पर उड़ा
राजधानी रायपुर में आज तूफान के चलते कई बड़े दर्दनाक हादसे हुए, जिसमें कई लोगों की जान जाते बची, देर शाम 6 बजे अंधड़ के साथ आया तूफान जिसमे रायपुर के देवेंद्र नगर चौक में लगे टिन का शैड पूरी तरह धाराशयी हो गया,घटना में दो कार दबा हुआ हैँ, वहीँ दूसरी घटना सिविल लाइन में पेड़ गिर गया जिससे एक car क्षतिग्रस्त हो गया, कई ठेले गुमटीयो को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा...