बालोद: बेटी के जन्मदिन पर पीएम श्री प्राथमिक शाला जगतरा में 28वीं बार नेवता भोज का आयोजन
Balod, Balod | Nov 17, 2025 बेटी के जन्मदिन पर पीएम श्री प्राथमिक शाला जगतरा में 28वी बार नेवता भोज पी एम श्री जगतरा (बालोद) में 28वी बार नेवता भोज का आयोजन हुआ। जहां अनिल कुमार यादव ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को न्योता भोज का आयोजन किया। जिसमें दाल, चावल, सब्जी, खीर पुड़ी दी गई। इस अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती खेमलता ठाकुर ने नेवता भोज कराने वाले का आभार व्यक्त किया। उन